चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 35 घायल
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र में गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस के पलटने से 35 यात्री घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-04 13:29 GMT
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र में गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस के पलटने से 35 यात्री घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर यह हादसा उस समय हुआ जब तरकहवा पुरवा गांव में निर्माणाधीन पुलिया के निकट एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसने बैठे 35 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। घायलों में पांच की हालत चिंताजनक है। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री मध्यप्रदेश के सागर और विदिशा के हैं जो चित्रकूट से कामतानाथ जी के दर्शन कर इलाहाबाद जा रहे थे।