एल्विस प्रेस्ली का बेवरली हिल्स स्थित घर किराए पर उपलब्ध
रॉक एंड रोल के बादशाह माने जाने वाले गायक व संगीतकार एल्विस प्रेस्ली का बेवरली हिल्स स्थित घर कम से कम पांच रातों के लिए 20,000 डॉलर में किराए पर रखा गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 17:35 GMT
लॉस एंजेलिस। रॉक एंड रोल के बादशाह माने जाने वाले गायक व संगीतकार एल्विस प्रेस्ली का बेवरली हिल्स स्थित घर कम से कम पांच रातों के लिए 20,000 डॉलर में किराए पर रखा गया है। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, यह घर एक रात के लिए 4,000 डॉलर में उपलब्ध है, लेकिन इसमें ठहरने के लिए आने वाले शख्स को कम से कम पांच दिन ठहरना पड़ेगा।
चार शयनकक्ष और छह बाथरूम वाले घर में बड़ा-सा स्वीमिंग पुल और स्पा भी है। 1935 में जन्मे प्रेस्ली 'कान्ट हेल्प फॉलिंग इन लव', 'जेलहाउस रॉक', 'ऑलवेज ऑन माई माइंड' और 'बर्निग लव' जैसे गीतों को गाने के लिए जाने जाते हैं। उनका 1977 में 42 साल की उम्र में निधन हो गया था।