Begin typing your search above and press return to search.
मुंबई इंडियंस में एडम मिल्ने की जगह शामिल हुए अलजारी जोसफ
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को टीम में शामिल कर लिया

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को टीम में शामिल कर लिया है। जोसफ ने अपने देश के लिए अभी तक 16 वनडे और नौ टेस्ट मैच खेले हैं। वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे।
मुंबई की टीम गुरुवार को बेंगलुरू में इस सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी।
जोसफ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत में वेस्टइंडीज के लिए अहम भूमिका निभाई थी।
इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था। भारत के तेज गेंदबाज को फिल्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, वह बेंगलोर के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।
Next Story


