Top
Begin typing your search above and press return to search.

 इलाहाबाद: अधिवक्ता की हत्या के मामले में एसएसपी काे हटाया

 उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में कल दिन दहाड़े हुई अधिवक्ता की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि काे हटा दिया है।

 इलाहाबाद: अधिवक्ता की हत्या के मामले में एसएसपी काे हटाया
X

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में कल दिन दहाड़े हुई अधिवक्ता की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि काे हटा दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि में आगरा में तैनात पुलिस अधीक्षक (रेलवे) नितिन तिवारी को इलाहबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि श्री कलहरि को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है ।

साथी वकील की हत्या के विरोध में आज भी अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय और जिला कचहरी में काम बन्द रखा।

गौरतलब है कि शहर के व्यस्तम कटरा के राममनोहर पार्क क्षेत्र में कल जिला न्यायालय जाते समय अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले को लेकर शहर में हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। एसएसपी कार्यालय के सामने बस फूंक दी गयी थी।

इस मामले में अधिवक्ता के भाई बृजेश श्रीवास्तव की तहरीर पर रामबाग स्थित होटल क्राउन पैलेस और रामनरायण रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप जायसवाल एवं कमल कुमार एवं दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रदीप को पूछताछ के लिए कल ही हिरासत में ले लिया था।

शहर में बवाल की आशंका को देखते हुए आज भी शहर और कचहरी के आसपास पीएसी , आरएएफ के अलावा स्थानीय पुलिस तैनात है। इस घटना के एक दिन पहले फूलपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के सभासद पवन केसरी की हत्या कर दी गई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it