व्यापारियों की सभी जायज मांगे पूरी की जाएंगी : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है उनकी सरकार राज्य के व्यापारियों के लिये जल्द ही बीमा सुविधा शुरू करने जा रही है

रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है उनकी सरकार राज्य के व्यापारियों के लिये जल्द ही बीमा सुविधा शुरू करने जा रही है और इसके अलावा वह उनकी सभी जायज मांगें पूरी करेगी।
श्री खट्टर ने आज यहां व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमा योजना के लिये जल्द ही सम्बंधित कम्पनियों से निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। सरकार इसके अलावा व्यापारियों के लिए जीएसटी सम्बंधी प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के हर वर्ग को समृद्धशाली बनाने के लिए प्रयासरत है। वर्ग विशेष नहीं बल्कि हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की ओर तीव्रता से आगे बढ़ते हुए अलग-अलग वर्ग विशेष के साथ विशेष बैठकों का दौर जारी है ताकि सम्बंधित वर्ग की समस्याओं एवं मांगों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी सम्मेलन में हर व्यवसाय से सम्बंधित व्यापारियों को आमंत्रित किया गया था जिनसे बातचीत कर उनकी मांगों की जानकारी ली गई है। अलग-अलग वर्गों के साथ वह बैठक कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का पता कर समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में तीन माह का समय शेष है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) तैयार है। पार्टी अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग की मुश्किलें दूर करने के लिये उनके मुद्दों को शामिल करेगी।
जल संकट को लेकर सवाल पर श्री खट्टर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार इसे गम्भीरता से समझ रही है। इसके लिये जागरूकता अभियान शुरू करने के अलावा जल का सही उपयोग और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए एकजुट का भी संदेश दिया जा रहा है। हिसार में राहगिरी कार्यक्रम के दौरान भी ‘जल है तो कल है‘ का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि
15 अगस्त के बाद प्रदेश में जल आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और वन क्षेत्र बढ़ाने के लिये पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया है जिसके तहत छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पौधारोपण की योजना चलाई गई है। छह माह बाद पौधे की स्थिति की समीक्षा कर विद्यार्थियों को 50-50 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।


