'वंदे भारत एक्सप्रेस' खामी पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कसा तंज
अपने पहले ही सफर में तकनीकी खामी का शिकार हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई

नई दिल्ली । अपने पहले ही सफर में तकनीकी खामी का शिकार हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। पहले राहुल गांधी ने इसे लेकर तंज कसा था और अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्रेन की दशा को देश के विकास से जोड़ते हुए ट्विट किया।
समाजवादी नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा वन्दे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद ट्रेन से धुआँ निकला, कोच में पावर फ़ेयलीयर हुआ, ब्रेक फँस गए और ट्रेन ही रुक गई।
अखिलेश आगे कहते है वन्दे भारत एक्सप्रेस की कहानी देश के विकास की कहानी है: किसान आक्रोशित है, युवा बेरोज़गार है, सुरक्षा व्यवस्था नाकाम है और देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है।
वन्दे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद ट्रेन से धुआँ निकला, कोच में पावर फ़ेयलीयर हुआ, ब्रेक फँस गए और ट्रेन ही रुक गई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 17, 2019
वन्दे भारत एक्सप्रेस की कहानी देश के विकास की कहानी है: किसान आक्रोशित है, युवा बेरोज़गार है, सुरक्षा व्यवस्था नाकाम है और देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है।
वन्दे भारत देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन का आज पहला व्यवसायिक परिचान शुरु हो गया । गौरतलब है कि शनिवार को वाराणसी से दिल्ली पहुंचने के दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। बताया जाता वन
वन्दे भारत इक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को हरी झंडी दिखाई ।


