Begin typing your search above and press return to search.
CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी बोले, 'कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना करवाएंगे'
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सोमवार (9 सितंबर) को बैठक हुई. इसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई.

नयी दिल्ली । कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सोमवार (9 सितंबर) को बैठक हुई. इसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीटिग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दवाब बनाएंगे.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जातिगत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन किया।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी अपने राज्यों में जाति आधारित गणना का काम कराएंगे।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/ivzHsm5zST
Next Story


