Begin typing your search above and press return to search.
वकील के परिजनाें का सरकार दे 50 लाख का मुआवजा : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में वकील की हत्या पर अफसोस जताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अधिवक्ताओं की हत्या से राज्य में कानून की धज्जियां उड रही हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में वकील की हत्या पर अफसोस जताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अधिवक्ताओं की हत्या से राज्य में कानून की धज्जियां उड रही हैं।
श्री यादव ने यहां जारी बयान में अधिवक्ता ओम मिश्रा की हत्या पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की।
उन्होने कहा कि हत्यारों ने युवा अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या की है। उनकी हत्या से अधिवक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है। राज्य में अब अधिवक्ता भी सुरक्षित नहीं है। अधिवक्ताओं की हत्या से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है।
Next Story


