आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने आज यहां केंद्र सरकार का पुतला जलाया

भिवानी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने आज यहां केंद्र सरकार का पुतला जलाया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक एक गाड़ी को रस्सी से खींचते हुए जुलूस निकाला और लघु सचिवालय के सामने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व कार्यकर्ता नेहरू पार्क में जमा हुए जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि जनता के अच्छे दिन लाने का वायदा करने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब आए दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि करके जनता के साथ धोखा कर रही है।
उन्होंने प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और कांग्रेस को वंशवादी पार्टी बताते हुए कहा कि अब लोग एक ही परिवार एवं भाईभतीजावाद से भी मुक्त होना चाहते हैं।
पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पंघाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल के दाम में वृद्धि करने से आम आदमी की कमर टूट गई है।
यह सरकार पेट्रोल वृद्धि के साथ-साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के माध्यम से भी जनता को लूट रही है।


