रासेयो का 7 दिवसीय विशेष शिविर 4 से
शिविर के थीम स्वच्छता ही सेवा विषय पर केन्द्रित कर संपादित किया जाना है

नवापारा-राजिम। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 4 से 10 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम किरवई राजिम में लगाया जाना है। जिसके अंतर्गत पूर्वाभ्यास में योगा, खेलकूद, लक्ष्यगीत, नाटक, प्रहसन आदि की तैयारियंा किए जा रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॅा. आरके रजक ने इस शिविर के थीम स्वच्छता ही सेवा विषय पर केन्द्रित कर संपादित किया जाना है।
इस विषेश षिविर में 65 से 70 स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया जारी है। श्री रजक ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत प्रात: कालीन शिविरार्थी गांव में प्रभातफेरी के माध्यम से गली-चौक-चौराहे में नुक्कड़ नाटक व अनेक विधाओं से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वृहत स्वास्थ्य परीक्षण, पशु चिकित्सा, नेत्र प्रशिक्षण, डिजिटल साक्षरता अभियान, नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान को रीम्स भानसोज रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम, गणेश आई हास्पिटल रायपुर, पषु चिकित्सालय राजिम, महाविद्यालय के कम्प्यूटर एव ंबीएड विभाग अपनी सेवाएं देंगे।
वहीं बौध्दिक परिचर्चा के अंतर्गत डॅा. राजेन्द्र गदिया, व्यवहार न्यायाधीश, कृषि अधिकारी, बैंक अधिकारी, विद्युत विभाग अधिकारी सहित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विव्दान प्राध्यापकगण अपना बहुमुल्य समय देकर शिविरार्थियों व ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।


