Top
Begin typing your search above and press return to search.

असम की जनता से राहुल गांधी ने किए 5 वादे, सीएए से लेकर रोजगार सब है शामिल

आज शनिवार को राहुल गांधी अपने दौरे के आखिरी दिन असम में जनता को साधने में लगे

असम की जनता से राहुल गांधी ने किए 5 वादे, सीएए से लेकर रोजगार सब है शामिल
X

नई दिल्ली। आज शनिवार को राहुल गांधी अपने दौरे के आखिरी दिन असम में जनता को साधने में लगे हैं। आज राहुल गांधी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े भाषण दिए हैं। 'मेक-इन-इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' और अलग-अलग नारे दिए हैं लेकिन 'रोजगार' हिंदुस्तान में आजकल नहीं है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कुछ साल पहले रात 8 बजे नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की। 500 और 1000 रुपये के नोट रद्द किये। आपसे कहा गया था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आपके घरों से, आपकी जेब से आपका पैसा लिया और हिंदुस्तान के 2-3 उद्योगपतियों को दिया।

उन्होंने आगे कहा उसके बाद जीएसटी लागू की। उस समय भी कहा गया कि सबको फायदा होगा। एक टैक्स होगा, सरल टैक्स होगा। लेकिन बाद में पता लगा कि 5 अलग-अलग टैक्स स्लैब हैं, सबसे अधिक 28% टैक्स है।

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री जो करना चाहते हैं, वो सीधे तरीके से नहीं बताते। उनको यहाँ आना था और कहना था कि मैं प्लाईवुड की इंडस्ट्री को नष्ट करना चाहता हूं। क्योंकि जीएसटी और नोटबंदी ने यही किया। नोटबंदी, जीएसटी से कालेधन को कुछ नहीं हुआ। लेकिन जो प्लाईवुड इंडस्ट्री है, वो बंद हो गई। देश में ऐसी ही हजारों इंडस्ट्रियां एक के बाद एक बंद हो गई।

राहुल गांधी ने कहा मैंने लोकसभा में बोला कि सरकार 'हम दो, हमारे दो' की है। इस सरकार में सिर्फ 4 लोगों का फायदा होता है। छोटे बिजनेस वाले, मिडिल साइज बिजनेस वाले, किसान, मजदूर इनके लिए यह सरकार कुछ नहीं करती। नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि गैस के दाम कम करेंगे। यूपीए के समय 400 और एनडीए के समय 900; नरेंद्र मोदी आपसे आकर कहते हैं कि मैंने गैस का दाम कम कर दिया, हर घर में गैस पहुंचा दी। लेकिन इससे फायदा सिर्फ उन्हीं 2-3 उद्योगपतियों का हुआ।

उन्होंने आगे कहा आपकी जेब से पैसा निकला और सीधा उनकी जेब में गया। उनका टैक्स माफ होता है, उनके लोन माफ होते हैं; लेकिन आपका कुछ नहीं होगा, यह सच्चाई है।

राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए आगे कहा इस चुनाव में हमने आपको 5 गारंटी दी हैं।

- CAA को हम लागू नहीं होने देंगे
- चाय बागान मजदूरों को 365 रुपए प्रति दिन मिलेगा
- हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- महिलाओं को 2000 रुपए प्रति माह
- असम के युवाओं को 5 लाख रोजगार

राहुल गांधी ने कहा असम में बहुत सारे सरकारी पद खाली हैं, हम उन पदों को भर कर रोजगार देंगें। हम छोटे और मिडिल साइज बिजनेस की मदद करेंगे, उन इंडस्ट्रीज की मदद करेंगे जिससे रोजगार सृजन होगा। हम असम के लाखों युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देते हैं।

उन्होंने आगे कहा आपके इतिहास, भाईचारे, भाषा और संस्कृति पर बीजेपी आक्रमण करती है। हम आपकी भाषा, परंपरा और संस्कृति की रक्षा करेंगे।

राहलु गांधी ने कहा यह प्रदेश आपका प्रदेश है, इसको नागपुर से नहीं चलाया जा सकता। ये लोग पूरा का पूरा असम दूसरों के हवाले कर रहे हैं। आपका यहाँ एयरपोर्ट था, एयरपोर्ट अडाणी को पकड़ा दिया। जो आपका है, यह आपसे छीनकर उन्हीं 3-4 उद्योगपतियों को देते हैं। चाहे एयरपोर्ट्स हों, टी गार्डन हों; जो भी आपका है, उसका पैसा ये आपसे छीन कर ले जाते हैं।

राहुल गांधी ने असम की जनता से कहा कांग्रेस की सरकार बनेगी, महाजोत की सरकार बनेगी। आपके अधिकारों की रक्षा करेगी, गरीबों के अधिकारों की रक्षा करेगी; जो आपका है, वो आपको वापस दिलवायेगी। आपका पैसा आपकी शिक्षा में, आपके स्वास्थ्य में, आपके रोजगार में जायेगा। वो किसी दूसरे की जेब में नहीं जायेगा।

उन्होंने आगे कहा हम मिल कर असम को विकास के रास्ते पर लेकर जायेंगे। असम में भाईचारा होगा, शांति होगी और असम से नफरत को हम मिटायेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it