सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण महिलाओं का होगा : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो विधानसभा, संसद के साथ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

जालौर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो विधानसभा, संसद के साथ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Jalore, Rajasthan. #NyayforRajasthan https://t.co/ebEmgEtLFz
— Congress (@INCIndia) April 25, 2019
गांधी ने आज राजस्थान के जालौर में एकसभा में सम्बोधित करते हुए महिला के उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि न्याय योजना का प्रति महीने छह हजार रुपये भी देश की पांच करोड़ महिलाओं के खातों में जमा होगा। इसके अलावा संसद एवं विधानसभाओं में भी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।
किसानों को बब्बर शेर बताते हुए उन्होंने कहा कि अब तक किसानों की पैरवी कोई नहीं कर रहा, लेकिन मैं कहता हूं कि किसान बब्बर शेर है और इनके बिना देश नहीं चल सकता। यह लगना चाहिए कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो राष्ट्रीय बजट के साथ किसानों का अलग से बजट बनाया जायेगा, जिसमें पहले ही समर्थन मूल्य, बोनस तथा कृषि संबंधित उद्योगों की जानकारी मिल जायेगी।
गांधी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि मेहुल चौकसी, नीरव मोदी करोड़ों रुपये लेकर भाग जाते हैं तथा उनका कुछ नहीं बिगड़ता जबकि 30 हजार रुपये का कर्ज लेने पर भी किसान को जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले भगोड़े उद्योगपतियों को जेल भेजना होगा तभी किसान को जेल भेजने का नम्बर आ सकता है।
गांधी ने प्रधानमंत्री पर 15 लाख रुपये आम आदमी के बैंक खाते में डालने का झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने बहुत सोच विचार करके यह पता लगवाया कि वास्तव में गरीब के खाते में कितना रुपया डाला जा सकता है। मुझे यह पता चला कि छह हजार रुपये महीने खातों में डालने में कोई परेशानी नहीं होगी, तब मैंने सबके सामने यह बात जाहिर की है।
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हर 15 दिन में मन की बात कार्यक्रम की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि सरकार को महिला, किसान एवं छोटे दुकानदारों के मन की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो आम जनता के मन की बात सुनी जायेगी।
उन्होंने दोहराया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो 22 लाख खाली पदों को भरा जायेगा तथा 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार मिलेगा।


