सवा 2 रुपए किलो भी नहीं बिकी सरकारी प्याज
राज्य सरकार द्वारा राजधानी भोपाल की मंडी सरकारी दर से खरीदी गई प्याज की आज नीलामी की गई। लेकिन 8 रुपए किलो खरीदी गई इस प्याज को 2 रुपए 20 पैसे किलो से ज्यादा की खरीददार नहीं मिले

भोपाल। राज्य सरकार द्वारा राजधानी भोपाल की मंडी सरकारी दर से खरीदी गई प्याज की आज नीलामी की गई। लेकिन 8 रुपए किलो खरीदी गई इस प्याज को 2 रुपए 20 पैसे किलो से ज्यादा की खरीददार नहीं मिले। चूंकि न्यूनतम दर निर्धारित की थी। लिहाजा जिला प्रशासन ने आज नीलामी में आई दर पर प्याज बेंचने की मंजूरी दे दी। जिले की बैरसिया मंडी में खरीदी गई प्याज की नीलामी गुरूवार को की जाएगी।
गौरतलब है कि करोंद मंडी में गत 8 जून से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 8 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्याज खरीदी जा रही है। रविवार तक यहां एक लाख 37 हजार 63 क्विंटल प्याज की खरीदी की जा चुकी थी। हालांकि इसमें से 57 हजार 990 क्विंटल प्याज परिवहन कर दूसरे जिलों में भेज दी गई थी, जबकि 79 हजार 92 क्विंटल प्याज मंडी परिसर में स्थित 9 शेडों के अलावा खुले में भी पड़ी थी। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन को प्याज के खराब होने की चिंता सताने लगी थी, जिस पर राज्य शासन ने इसे नीलाम करने का निर्णय लिया और इसकी सरकारी न्यूनतम दर 2 सौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई। सरकार के निर्णय अनुसार मंगलवार को एसडीएम मुकुल गुप्ता, मंडी सचिव विनय प्रकाश पटेरिया और सहायक खाद्य अधिकारी विवेक सक्सेना की उपस्थिति में आज नीलामी प्रक्रिया को पूरा किया गया।
मंडी कार्यालय में लगभग 5 घंटे चली नीलामी की प्रक्रिया में 7 कराबोरियों ने भाग लिया। इनमें टी ब्रदर्स, मार्लिक ट्रेडर्स, आसिफ टे्रडिंग, मो. राजा मो. मुजाहिद, वसीम ट्रेडिंग, पीआर ट्रेडिंग और अब्दुल ट्रेडिंग शामिल थे। ये सभी कारोबारी भोपाल के ही थे। इन फर्मो के प्रतिनिधियों ने विभिन्न शेडों में रखी प्याज को अपनी पसंद अनुसार, बोली लगाई। लेकिन सभी कारोबारियों की अंतिम बोली 220 रुपए क्विंटल से आगे नहीं गई। नतीजतन अधिकारियों ने उक्त दर को मंजूरी दे दी।
एसडीएम मुकुल गुप्ता ने बताया कि आज नीलामी में 4 व्यापारियों ने कुल 50 हजार क्विंटल प्याज खरीदने का सौदा किया। उन्होंने बताया कि अब यह प्याज अफसरों की निगरानी में प्रदेश की सीमाओं के बाहर ले जाई जाएगी और वहां से सेल्फी लेकर उसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास के ई-निगरानी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। शासन ने यह प्याज से भरे ट्रक राजस्थान नहीं ले जाने के निर्देश खासतौर पर जारी किए हैं ताकि प्याज की दोबारा प्रदेश की मंडियों में बेचने के लिए ना लाया जा सके।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण: नीलामी के पूर्व आज सुबह कलेक्टर सुदाम पी खाड़े ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया और यहां सरकारी दर पर खरीदी गई प्याज का जायजा लिया। नीलामी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अब तक खरीदी गई प्याज की जानकारी ली। इस दौरान खुले में रखी प्याज को शेड में रखने और आगे भी खरीदी जाने वाली प्याज को सतर्कता के साथ रखने को भी कहा।
10 हजार क्विंटल प्याज की खरीदी: एक तरफ जहां मंडी कार्यालय में अब तक खरीदी गई प्याज की नीलामी जारी थी, वहीं दूसरी ओर खरीदी स्थल पर प्याज उत्पादक किसानों की प्याज खरीदी का सिलसिला भी जारी था। मंगलवार को यहां 135 ट्रॉलियों में लाई गई लगभग 10 हजार क्विंटल प्याज की खरीदी गई। हालांकि आज सिर्फ भोपाल जिले के किसानों से ही और उनके संबंधित क्षेत्र के राजस्व अमले द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही खरीदी की गई।


