19 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष
राहुल गांधी को उपाध्यक्ष से अध्यक्ष बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है,इसको लेकर सोनिया गांधी ने 20 नवंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई हैजिसमें राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगेगी।

नई दिल्ली। राहुल गांधी को उपाध्यक्ष से अध्यक्ष बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है,इसको लेकर सोनिया गांधी ने 20 नवंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है जिसमें राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगेगी।
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा साथ ही मतदान की तारीखों की भी घोषणा होगी।
सूत्रों के मुताबिक़ नामांकन की अंतिम तारीख़ 24 नवंबर है कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
कई नेताओं का कहना है कि ये चुनाव महज औपचारिकता है क्योंकि राहुल के सामने किसी और के उम्मीदवार बनने की कोई संभावना नहीं है,वैसे भी वरिष्ठ नेताओं से लेकर राज्य के नेता तो राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की पेशकश पहले ही कर चुके है, लेकिन सोनिया गांधी ने पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है,आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य वोट करते हैं।
नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एआईसीसी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगाएगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनी जाएगी।
कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है वैसे 19 साल बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए ये चुनाव होगा1998 से लेकर सोनिया गांधी ने ही कांग्रेस की कमान अपने हाथ में संभाल रखी है,लेकिन अब कांग्रेस नेताओं ने ये जिम्मेदारी राहुल गांधी को सौंपने की तैयारी कर ली है।


