132 पुरानी कांग्रेस के अध्यक्ष बने युवा राहुल गांधी, किया जोरदार हमला- भाजपा आग लगाती है और कांग्रेस बुझाती है
राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली। कांग्रेस के चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाणपत्र सौंपा।

नयी दिल्ली। राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली। कांग्रेस के चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाणपत्र सौंपा।
पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में हो रहे समारोह में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा राहुल के निर्वाचन का प्रमाणपत्र उन्हें सौंपे जाने के बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी की प्रक्रिया पूरी हुई।
समारोह में जश्न का माहौल देखने को मिला। राहुल की ताजपोशी से खुश पार्टी कार्यकताओं व समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर, नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की।
रामचंद्रन ने राहुल को प्रमाणपत्र सौंपे जाने के बाद कहा, "यह ऐतिहासिक पल है। यह देश और कांग्रेस के लिए खुशी का दिन भी है। यह भावनात्मक पल भी है।"
समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा, पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
राहुल को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने अपने भाषण में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के सामने नया दौर और नई उम्मीद है और आज से 20 साल पहले मुझे भी इसी तरह से अध्यक्ष चुना गया था।
I learnt the culture and heritage of this nation from Mrs. Indira Gandhi. Just 7 years after her assassination, my husband was assassinated too. My pillar of support was stolen from me: Smt Sonia Gandhi #CongressPresidentRahulGandhi#ThankYouSoniaGandhi
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017
राजीव गांधी से मेरी शादी हुई थी जिसके बाद मैं राजनिति से जुड़़ी। इंदिरा जी ने मुझे बेटी की तरह अपनाया और उन्हीं से मैंने भारत की संस्कृति को सीखा। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की हत्या के बाद मेरे पति राजीव गांधी के कंधों पर अहम जिम्मेदारी आई जिससे उन्होंने बखूबी निभाया। मैं अपने पति और बच्चों को राजनीति से अलग रखना चाहती थी लेकिन मेरे पति ने इंदिरा जी के जिम्मदेरी को समझते हुए उनके सपने को आगे बढ़ाया।
राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व की जरूरत थी और अगर मैं राजनीति में न आती तो इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान बेकार जाता। गांधी परिवार ने देश के लिए कई बलिदान दिए है और मैंने पार्टी को एकजुट रखने की पूरी कोशिश की हैं।
आज 20 साल बाद मैं कांग्रेस की जिम्मेदारी अपने बेटे राहुल को सौंप रही हूं और मुझे राहुल की सहनशीलता और दृढ़ता पर गर्व हैं।
राहुल गांधी के राजनीति में आने पर भयंकर हमले हुए लेकिन इन हमलों ने राहुल को मजबूत बनाया। सोनिया गांधी ने राहुल को बधाई के साथ- साथ नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता, शौहरत और स्वार्थ हमारा मकसद नहीं बल्कि जनता की सेवा और देश को आगे बढ़ाना ही हमारा मकसद हैं।
सोनिया गांधी ने जाते जाते मौजूदा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हमारे संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा लेकिन हमारी सरकार ने गरीब और पिछड़ों के लिए योजनाएं बनाई और हमारा मकसद केवल देश की प्रगती हैं।
सोनिया गांधी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद करते हुए अपना भाषण शुरू किया और कहा कि राजनीति जनता की सेवा के लिए होती है न की लोगों को दबाने के लिए ।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भारत को 21वीं शताब्दी में लेकर आई और पीएम मोदी आज उसे वापस उसी शताब्दी में ले जा रहे हैं। बीजेपी देश में आग लगाने का काम कर रही है जिसे हम बुझा रहे है। वह तोड़ते है, हम जोड़ते है। वह गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं ।
एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है और यही हम भाजपा के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं: #CongressPresidentRahulGandhi#ThankYouSoniaGandhipic.twitter.com/fZycMNwS5p
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए कांग्रेस पार्टी का जो कार्यकर्ता है, जो इस पार्टी की विचारधारा को अपने खून पसीने से देश के हर गांव, हर शहर पहुंचाता है उसकी रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. आश्वासन देना चाहता हूं कि आपकी आवाज पूरे हिंदुस्तान में सुनायी देगी.
राहुल गांधी ने कहा कि आज वे इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं। वे हमपर हमले करते हैं लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है. हम कमजोर नहीं होंगे. हम देश के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम लोगों की आवाज को दबने नहीं देंगे।
These regressive forces don't win because they're right, they win because they're powerful. Their power is manipulative and distorted and stains everything it touches. They can only defeat us if we back down: #CongressPresidentRahulGandhi#ThankYouSoniaGandhi
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017
गरीबों की बात करने पर आज निशाना बनाया जाता है। आज देश में खान-पान को लेकर हत्या हो जाती है. आज राजनीति लोगों की भलाई के लिए नहीं बल्कि कुचलने के लिए की जा रही है। वो लोकप्रियता से नहीं ताकत से जीतना चाहते हैं. एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुशकिल हो जाता है। यही हम भाजपा के लोगों को समझाना चाहते हैं।
हमने समाज के हर तबके का प्रतिनिधित्व और विकास किया, हमने ऐसे कानून बनाये जो जनता के अधिकारों पर आधारित थे - श्रीमती सोनिया गांधी #CongressPresidentRahulGandhi#ThankYouSoniaGandhi
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017
अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से मैं स्वागत करता हूं। मैं 13 साल पहले राजनीति में आया।
मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि आप सब मेरा परिवार हो: #CongressPresidentRahulGandhi#ThankYouSoniaGandhi
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017
कांग्रेस कार्यकर्ता की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी और हम कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड और यंग पार्टी बनाएंगे> आपको बता दे कि बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी का यह पहला संबोधन था।
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि
सोनिया जी ने राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी है. हम सोनिया जी को सेल्यूट करते हैं जिन्होंने 19 साल तक पार्टी की निःस्वार्थ सेवा की. मुझे यकीन है कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी अच्छा का करेगी.
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का चार्ज लेते ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा कि मैंने गांधी परिवार की पांच पीढ़ियां देखी हैं. यदि मुझसे पूछा जाए तो वंशवाद में कुछ भी गलत नहीं है. मैं खुद एक परिवार का प्रतिनिधित्व करता हूं. राहुल के पास एक नेता के सभी गुण मौजूद हैं।


