Top
Begin typing your search above and press return to search.

132 पुरानी कांग्रेस के अध्यक्ष बने युवा राहुल गांधी, किया जोरदार हमला- भाजपा आग लगाती है और कांग्रेस बुझाती है

राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली। कांग्रेस के चुनाव अधिकारी  एम. रामचंद्रन ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाणपत्र  सौंपा।

132 पुरानी कांग्रेस के अध्यक्ष बने युवा राहुल गांधी, किया जोरदार हमला- भाजपा आग लगाती है और कांग्रेस बुझाती है
X

नयी दिल्ली। राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली। कांग्रेस के चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाणपत्र सौंपा।

पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में हो रहे समारोह में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा राहुल के निर्वाचन का प्रमाणपत्र उन्हें सौंपे जाने के बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी की प्रक्रिया पूरी हुई।

समारोह में जश्न का माहौल देखने को मिला। राहुल की ताजपोशी से खुश पार्टी कार्यकताओं व समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर, नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की।

रामचंद्रन ने राहुल को प्रमाणपत्र सौंपे जाने के बाद कहा, "यह ऐतिहासिक पल है। यह देश और कांग्रेस के लिए खुशी का दिन भी है। यह भावनात्मक पल भी है।"

समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा, पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

राहुल को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने अपने भाषण में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के सामने नया दौर और नई उम्मीद है और आज से 20 साल पहले मुझे भी इसी तरह से अध्यक्ष चुना गया था।

राजीव गांधी से मेरी शादी हुई थी जिसके बाद मैं राजनिति से जुड़़ी। इंदिरा जी ने मुझे बेटी की तरह अपनाया और उन्हीं से मैंने भारत की संस्कृति को सीखा। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की हत्या के बाद मेरे पति राजीव गांधी के कंधों पर अहम जिम्मेदारी आई जिससे उन्होंने बखूबी निभाया। मैं अपने पति और बच्चों को राजनीति से अलग रखना चाहती थी लेकिन मेरे पति ने इंदिरा जी के जिम्मदेरी को समझते हुए उनके सपने को आगे बढ़ाया।

राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व की जरूरत थी और अगर मैं राजनीति में न आती तो इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान बेकार जाता। गांधी परिवार ने देश के लिए कई बलिदान दिए है और मैंने पार्टी को एकजुट रखने की पूरी कोशिश की हैं।

आज 20 साल बाद मैं कांग्रेस की जिम्मेदारी अपने बेटे राहुल को सौंप रही हूं और मुझे राहुल की सहनशीलता और दृढ़ता पर गर्व हैं।

राहुल गांधी के राजनीति में आने पर भयंकर हमले हुए लेकिन इन हमलों ने राहुल को मजबूत बनाया। सोनिया गांधी ने राहुल को बधाई के साथ- साथ नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता, शौहरत और स्वार्थ हमारा मकसद नहीं बल्कि जनता की सेवा और देश को आगे बढ़ाना ही हमारा मकसद हैं।

सोनिया गांधी ने जाते जाते मौजूदा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हमारे संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा लेकिन हमारी सरकार ने गरीब और पिछड़ों के लिए योजनाएं बनाई और हमारा मकसद केवल देश की प्रगती हैं।

सोनिया गांधी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद करते हुए अपना भाषण शुरू किया और कहा कि राजनीति जनता की सेवा के लिए होती है न की लोगों को दबाने के लिए ।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भारत को 21वीं शताब्दी में लेकर आई और पीएम मोदी आज उसे वापस उसी शताब्दी में ले जा रहे हैं। बीजेपी देश में आग लगाने का काम कर रही है जिसे हम बुझा रहे है। वह तोड़ते है, हम जोड़ते है। वह गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं ।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए कांग्रेस पार्टी का जो कार्यकर्ता है, जो इस पार्टी की विचारधारा को अपने खून पसीने से देश के हर गांव, हर शहर पहुंचाता है उसकी रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. आश्वासन देना चाहता हूं कि आपकी आवाज पूरे हिंदुस्तान में सुनायी देगी.

राहुल गांधी ने कहा कि आज वे इसलिए जीत जाते हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं। वे हमपर हमले करते हैं लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं लेकिन उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है. हम कमजोर नहीं होंगे. हम देश के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम लोगों की आवाज को दबने नहीं देंगे।

गरीबों की बात करने पर आज निशाना बनाया जाता है। आज देश में खान-पान को लेकर हत्या हो जाती है. आज राजनीति लोगों की भलाई के लिए नहीं बल्कि कुचलने के लिए की जा रही है। वो लोकप्रियता से नहीं ताकत से जीतना चाहते हैं. एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुशकिल हो जाता है। यही हम भाजपा के लोगों को समझाना चाहते हैं।

अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से मैं स्वागत करता हूं। मैं 13 साल पहले राजनीति में आया।

कांग्रेस कार्यकर्ता की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी और हम कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड और यंग पार्टी बनाएंगे> आपको बता दे कि बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी का यह पहला संबोधन था।

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि

सोनिया जी ने राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी है. हम सोनिया जी को सेल्यूट करते हैं जिन्होंने 19 साल तक पार्टी की निःस्वार्थ सेवा की. मुझे यकीन है कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी अच्छा का करेगी.

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का चार्ज लेते ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा कि मैंने गांधी परिवार की पांच पीढ़ियां देखी हैं. यदि मुझसे पूछा जाए तो वंशवाद में कुछ भी गलत नहीं है. मैं खुद एक परिवार का प्रतिनिधित्व करता हूं. राहुल के पास एक नेता के सभी गुण मौजूद हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it