हम दो हमारे दो कान खोलकर सुन लो कि सीएए लागू नहीं होगा: राहुल गांधी
आज रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी असम में हैं और होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल भी उन्होंने फूंक दिया है
नई दिल्ली। आज रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी असम में हैं और होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल भी उन्होंने फूंक दिया है।
Shri @RahulGandhi gets a rousing welcome in Sivasagar, Assam.#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/pjFRMV8CFi
— Congress (@INCIndia) February 14, 2021
आज राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए असम की जनता को संबोधित किया। राहुल गांधी ने सिबसागर जिले में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की जमकर तारीफ की और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आज ऐलान किया कि चाहे जो हो जाए लेकिन वो और उनकी पार्टी सीएए को लागू होने नहीं देगी।
Citizens of Assam extend a warm welcome to Shri @RahulGandhi with a wonderful display of the State's unique culture and tradition.#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/QB0NKx961J
— Congress (@INCIndia) February 14, 2021
Leaders of the Congress Party and the citizens of Sivasagar, Assam, led by Shri @RahulGandhi, observed 2-minute silence to pay their heartfelt tributes to the martyred farmers in the ongoing farmers' protests against the Modi govt's black laws.#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/80jHpnWqFQ
— Congress (@INCIndia) February 14, 2021
राहुल गांधी ने कहा चाहे कुछ भी हो जाए सीएए नहीं होगा। उन्होंने शरीर पर पड़े उस गमछे को दिखाया जिस पर सीएए लिखा था और उस पर क्रॉस लगा था। उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो कान खोलकर सुन लो कि सीएए लागू नहीं होगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा असम को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती। जो असम कोड को छूने की कोशिश करेगा, जो असम को बांटने की कोशिश करेगा, उसको असम की जनता और कांग्रेस पार्टी मिल कर सबक सिखायेगी।
असम को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती। जो असम कोड को छूने की कोशिश करेगा, जो असम को बांटने की कोशिश करेगा, उसको असम की जनता और कांग्रेस पार्टी मिल कर सबक सिखायेगी: श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/dNIZiL5SDP
— Congress (@INCIndia) February 14, 2021
राहुल गांधी ने असम की जनता से वादा भी कर दिया। उन्होंने कहा जब हम असम में सरकार में आयेंगे तो बदलाव देखने को मिलेगा। - नफरत फैलाई जा रही है, वह खत्म हो जायेगी- हम हर धर्म, जाति और हर व्यक्ति की रक्षा करेंगे - हमारे युवाओं को रोजगार देंगे।
जब हम असम में सरकार में आयेंगे तो बदलाव देखने को मिलेगा।
— Congress (@INCIndia) February 14, 2021
- नफरत फैलाई जा रही है, वह खत्म हो जायेगी
- हम हर धर्म, जाति और हर व्यक्ति की रक्षा करेंगे
- हमारे युवाओं को रोजगार देंगे : श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/1EVI6yfbw8
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की नीति है कमजोर लोगों को मारों, गरीब लोगों को मारों और पैसा छीनों; यही भाजपा ने जीएसटी में किया है।
The BJP's policy is to destroy the weak, destroy the poor and snatch their money.: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/sn8U1vUYt4
— Congress (@INCIndia) February 14, 2021
बता दें कि राहुल गांधी ने जनता को साधते हुए कहा कि मैं और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता असम समझौते के सिद्धांतों की रक्षा करेंगे, हम इससे एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। भाजपा, आरएसएस असम को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, नरेंद्र मोदी और अमित शाह इससे प्रभावित नहीं होंगे लेकिन असम और पूरा देश इससे प्रभावित होगा। हम असम और असम की जनता के साथ हमेशा खड़े थे और खड़े रहेंगे।
Congress Party stands united with the people of Assam in their fight against misrule and misgovernance of the BJP government. Together, we will bring Assam back on the track of peace and development.#RahulGandhiWithAssam pic.twitter.com/6Wo2U8zfKa
— Assam Congress (@INCAssam) February 14, 2021


