Top
Begin typing your search above and press return to search.

जोरमथांगा शनिवार को ले सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ

 मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते

जोरमथांगा शनिवार को ले सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ
X

एजल। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। चालीस सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को 26 सीटें मिली हैं।

पार्टी सूत्रों बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने श्री जोरमथांगा को विधायक दल का नेता चुना। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

विधानसभा चुनावों में शानदार जीत मिलने के कुछ घंटों के बाद श्री जोरमथांगा के नेतृत्व में एमएनएफ के तीन नेताओं के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन से राजभवन में मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया। एमएनएफ प्रमुख ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हम 15 दिसंबर तक सरकार बना लेंगे। राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय के बारे में निर्णय लेगें।”

जोरमथांगा ने आज साफ किया कि वह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एकमात्र विधायक बुद्धधन चकमा को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करेंगे। एमएनएफ ,राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस में सहयोगी है।

इस बीच नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जाेरशोर से की जा रही है।

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस को इस बार महज पांच सीटें मिली। वहीं पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 34 सीटें हासिल कर सरकार बनायी थी। एमएनएफ 10 वर्ष बाद राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है।

मुख्यमंत्री ललथनहवला ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। वर्ष 1986 के बाद से ही मिजोरम में सत्ता कभी कांग्रेस और कभी एमएनएफ के हाथों में रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it