नगर आयुक्त के निर्देश पर बाजारों की व्यवस्था को संभालने के लिए जोनल प्रभारी अलर्ट
त्योहारों के चलते गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत देखा जा रहा है कि बाजारों में भीड़ उमड़ रही है

गाजियाबाद। त्योहारों के चलते गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत देखा जा रहा है कि बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। जिस को व्यवस्थित करने के लिए ना केवल पुलिस प्रशासन ही मौके पर दिखाई दे रहा है बल्कि जोनल प्रभारियो की टीम भी मौके पर बाजारों को व्यवस्थित करने में दिखाई दे रही है।
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ के निर्देशानुसार समस्त जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बाजारों की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। प्रचार प्रसार कर व्यापारियों से दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि वह आगंतुकों के लिए स्थान बनाए रखें। आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा शहर वासियों को ना हो उस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है गाजियाबाद नगर निगम बाजारों की व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण भी हटाए गए हैं।
कवि नगर जोन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें आरडीसी राजनगर विवेकानंद नगर तथा रेलवे लाइन के पास लगने वाले बाजारों मौके पर जाकर व्यवस्थित कराया गयाl
मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी द्वारा लाजपत नगर शालीमार गार्डन लगने वाले बड़े बाजारों को व्यवस्थित कराने हेतु प्रचार प्रसार किया गया। इसी के साथ वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी द्वारा भी सेक्टर 2 वसुंधरा सेक्टर 13 वैशाली कौशांबी इत्यादि क्षेत्रों में दौरा करते हुए बाजारों को व्यवस्थित कराया गया सिटी जोन के अंतर्गत जोनल प्रभारी द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए रमते राम रोड चोपला घंटाघर इत्यादि क्षेत्रों में बाजारों को व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाई।


