जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे और उनका परिवार सेना की निगरानी में
जिम्बाब्वे में कल सत्ता हथियाने वाली सेना ने कहा है कि राष्ट्रपति राॅबर्ट मुगाबे और उनका परिवार सेना की निगरानी में पूरी तरह सुरक्षित है तथा सेना का मकसद राष्ट्रपति के अासपास मंडराने वाले भ्रष्टचारियो

हरारे। जिम्बाब्वे में कल सत्ता हथियाने वाली सेना ने कहा है कि राष्ट्रपति राॅबर्ट मुगाबे और उनका परिवार सेना की निगरानी में पूरी तरह सुरक्षित है तथा सेना का मकसद राष्ट्रपति के अासपास मंडराने वाले भ्रष्टचारियों को निशाना बनाना है।
सेना के एक शीर्ष अधिकारी और चीफ आॅफ स्टाफ लाॅजिस्टिक्स ,मेजर जनरल एस बी मोयो ने सरकारी टेलीविजन पर तख्ता पलट की घोषणा करते हुए कहा “ हमारा निशाना केवल वे लोग हैं जो राष्ट्रपति के चाराें तरफ रहते हुए अनेक अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और देश को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से बदहाली की ओर धकेल रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही हम महसूस करेंगें कि सेना का लक्ष्य पूरा हो गया है तो सामान्य स्थिति की अपेक्षा की जा सकेगी।”
इस बीच सेना के सत्ता हाथ में लेने के बाद पहली बार विश्व के साथ संपर्क करने वाले राष्ट्रपति मुगाबे ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को टेलीफोन कर बताया कि वह अपने अावास में सेना की निगरानी में हैं और पूरी तरह सुरक्षित है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सेना का मकसद क्या राष्ट्रपति मुगाबे के शासनकाल को समाप्त करना है या नहींं लेकिन सैन्य गलियारों में माना जा रहा है कि सेना का लक्ष्य उनकी पत्नी ग्रेस को श्री मुगाबे का उत्तराधिकारी बनने से राेकना है।
उधर एक अन्य घटनाक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष कुदजानिया चिपांगा ने शाम सेना के बारे में एक दिन पहले दिए गए बयानों को लेकर माफी मांग ली है । सरकारी टेलीविजन पर अपने माफीनामें में चिपांगा ने कहा कि वह अपनी तरफ से ऐसा बोल रहे हैं और उन पर कोई दबाव नहीं है।
What is going on in #Zimbabwe?
— BBC News (World) (@BBCWorld) November 15, 2017
LIVE updates: https://t.co/mKegZwBhFL pic.twitter.com/JvRui2hfEK
Breaking News: Zimbabwe's military said it had taken custody of President Robert Mugabe in what appeared to be a coup https://t.co/PtsRtBzFYN
— The New York Times (@nytimes) November 15, 2017


