स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार
विगत दिनों जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव ने खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बीजेतला में अपने प्रवास के दौरान अचानक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में निरीक्षण किया

राजनांदगांव। विगत दिनों जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव ने खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बीजेतला में अपने प्रवास के दौरान अचानक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर प्रधान पाठक को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही। वहीं श्री दास स्कूल के प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वैष्णव ने बताया कि जब मैं स्कूल पहुंचा तो सबसे पहले मेरी नजर स्कूल के नाम पर पड़ी। वहां ग्राम पंचायत बीजेतला में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बीजेतला के बजाय विजयतला लिखा था, जिसे मैंने तत्काल प्रधान पाठक को अवगत कराया और लंबे समय से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, इसके बारे में भी चर्चा की। प्रधान पाठक का कहना था कि इस स्कूल की स्थापना 1970 में हुई है, और हम अभी आये है, यह नाम पूर्व से ही लिखा हुआ है।
इस ओर हमारी कभी नजर नहीं पड़ी। आपके द्वारा इस मामला संज्ञान में लाने के बाद हम तुरंत विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित पत्राचार कर इस विषय पर बातचीत करेंगे। श्री वैष्णव ने विद्यार्थियों के शिक्षा गुणवत्ता एवं मध्याह्न भोजन के बारे में भी शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की और बच्चों के साथ स्वयं रूबरू होकर उनको पढ़ाई में हो रही समस्याओं को जाना। बच्चों का कहना है कि हमारी संख्या ज्यादा है, और शिक्षक कम है। हमें इसलिए काफी परेशानियों होती है।
विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को सुनकर श्री वैष्णव ने प्रधान पाठक से कहा कि यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर आप अपने आला अधिकारियों से त्वरित चर्चा कर मुझे अवगत कराये। अगर आपसे नहीं हो पाता है तो मैं इस पर स्वयं प्रयास करूंगा।
इस दौरान श्री वैष्णव के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता शोभाराम बघेल, जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वर बघेल, जनपद उपाध्यक्ष अंगेश्वर देशमुख, जनपद सदस्य चंद्रेश वर्मा, जनपद सदस्य दिलीप वर्मा, जनपद सदस्य जितेन्द्र साहू एवं जनपद सदस्य योगेन्द्र वैष्णव उपस्थित थे।
जैन संत रतनमुनि की मंगलिक पटवा जैन स्थानक में होगी
शैलेन्द्र नगर स्थित ललित कुमार हुकुमचंद पटवा के यहां दोपहर की मांगलिक में काफी भाई बहनों की उपस्थिति में विद्वान जैन संत रतनमुनि के सानिध्य में देखी गयी। वहीं डॉ सतीशमुनि ने स्वर्गीय हुकुमचंद पटवा के आत्मशांति हेतु नवकार महामंत्र का जाप भी करवाया तथा उन्होनें बताया जिस विशेष लक्ष्य को लेकर हमारा आगमन हुआ था वह पूर्ण हुआ।
उक्त जानकारी देते हुुये सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने बताया धर्मनिष्ठा युवक ललित कुमार पटवा ने प्रभावना के साथ सभी उपस्थितजनों का आतिथ्य सत्कार किया। धर्म निष्ठा श्रावक तेजमल पटवा के अनुरोध पर 18 जनवरी गुरूवार हलवाई लाइन स्थित पटवा जैन स्थानकवासी में दोपहर 1:30 बजें छत्तीसगढ़ प्रवर्तक विद्वान स्थानकवासी जैन संत रतनमुुनी मांगलिक देगें तथा चौबे कालोनी की ओर प्रस्थान करेंगें।


