Begin typing your search above and press return to search.
झेंग-हुआंग ने जीता मिश्रित युगल खिताब
वर्ल्ड नम्बर-2 झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग ने शानदार प्रदर्शन कर रविवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया

नानजिंग (चीन) । वर्ल्ड नम्बर-2 झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग ने शानदार प्रदर्शन कर रविवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया है। चीन के झेंग और सिवेई की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में अपने हमवतन वांग यिलयु और हुआंग डोंगपिंग की जोड़ी को मात दी।
झेंग-सिवेई की जोड़ी ने 49 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-3 वांग और हुआंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-19 से मात दी।
दोनों जोड़ियों का सामना इस मुकाबले से पहले चार बार एक-दूसरे से हो चुका है और चारों मुकाबलों में झेंग-सिवेई की जोड़ी ने जीत हासिल की। इस पांचवें मुकाबले में भी इसी जोड़ी ने बाजी मारी है।
Next Story


