Top
Begin typing your search above and press return to search.

'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस पर बोले जीशान अय्यूब, 'यह शुद्ध था'

क्राइम ड्रामा 'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ट्रांसजेंडर किरदार हरिका के प्रेमी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि लिंग की परवाह किए बिना सच्चे प्यार की अवधारणा को दिखाना था

हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस पर बोले जीशान अय्यूब, यह शुद्ध था
X

नई दिल्ली। क्राइम ड्रामा 'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ट्रांसजेंडर किरदार हरिका के प्रेमी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि लिंग की परवाह किए बिना सच्चे प्यार की अवधारणा को दिखाना था।

अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप और जीशान मुख्य भूमिका में हैं। नवाज हड्डी/हरिका का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जीशान इरफान के किरदार में नजर आ रहे हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए जीशान ने ऐसे किरदारों से अभिनेताओं पर पड़ने वाले मानसिक और शारीरिक प्रभाव के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप पर ऐसा कोई बोझ है। किरदार की कुछ बातें आपके साथ रहती हैं। हमेशा देना और लेना होता है। यह बहुत गहन नहीं बल्कि अच्छा और कोमल चरित्र है, और हमें वह नरमी हासिल करनी थी। उनके रिश्ते में कोमलता बनी रहनी चाहिए।

तांडव' फेम अभिनेता ने साझा किया, “रोमांस कोई विशेष रोमांस नहीं होना चाहिए, यह सिर्फ रोमांस है। कोई भी किसी भी सेक्स के व्यक्ति से प्यार करता होगा,जो जिसकी पसंद हो। बस प्यार है, शुद्ध है। यही इसका मूल विचार था, इसलिए हमने इसके इर्द-गिर्द काम किया।''

क्या उन्हें भूमिका को लेकर कोई आशंका थी? इस पर अभिनेता ने कहा, “कोई आशंका नहीं थी, लेकिन यह एक रोमांचक हिस्सा था। हां, कहने में समय लगा लेकिन इसकी वजहें अलग थीं। इसमें लगभग दो महीने लग गए, तारीखों की समस्या थी। आखिरकार सब कुछ सुलझ गया।''

आनंदिता स्टूडियो के साथ जी स्टूडियो द्वारा निर्मित, फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर है। इसमें इला अरुण, सौरभ सचदेवा, राजेश कुमार और इवांका दास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह जी5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

जीशान को हाल ही में 'स्कूप' में देखा गया था, जहां उन्होंने इमरान सिद्दीकी का किरदार निभाया था। शो में करिश्मा तन्ना, हरमन बावेजा और प्रोसेनजीत चटर्जी हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it