Begin typing your search above and press return to search.
जरीन खान खामियों को स्वीकार करना पसंद करती हैं
अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वह अपनी खामियों को ढकने की बजाए गर्व से स्वीकार करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो साझा किया था, जिसमें उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क नजर आ रहे थे, जिसे ट्रोल किया

मुंबई । अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वह अपनी खामियों को ढकने की बजाए गर्व से स्वीकार करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो साझा किया था, जिसमें उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क नजर आ रहे थे, जिसे ट्रोल किया गया था।
उसके बाद जरीन ने कहा, "जो लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि मेरे पेट में क्या गड़बड़ है तो यह किसी आदमी का सामान्य पेट है, जिसने अपना वजन 15 किलो कम किया है। अगर फोटोशॉप नहीं किया जाए या सर्जरी करवा कर ठीक नहीं किया जाए तो उस व्यक्ति की फोटो में उसका पेट ऐसा ही दिखेगा।"
उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों में हूं, जो वास्तविक दिखना चाहते हैं और अपनी खामियों को गर्व के साथ स्वीकार करते हैं।"
उनकी अगली फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' जल्द आ रही है। यह दो अलग किस्म के लोगों की कहानी है, जो एक-दूसरे से मिलते हैं और उनमें रिश्ता कायम होता है।
Next Story


