Begin typing your search above and press return to search.
जमींदारा पार्टी के अध्यक्ष बी डी अग्रवाल का निधन
उद्योगपति और जमींदारा पार्टी (नेशनल यूनियनिस्ट पार्टी) के संस्थापक अध्यक्ष डा. बी ड़ी अग्रवाल का आज निधन हो गया।

श्रीगंगानगर । उद्योगपति और जमींदारा पार्टी (नेशनल यूनियनिस्ट पार्टी) के संस्थापक अध्यक्ष डा. बी ड़ी अग्रवाल का आज निधन हो गया।
65 वर्षीय श्री अग्रवाल कुछ दिनों से गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां आज बड़े तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली। श्री अग्रवाल गत 24 अगस्त को जयपुर में सीढ़ियों से गिर गए थे। उन्हें उपचार के लिए नई दिल्ली के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां से मेदांता गुड़गांव में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक इसी इलाज के दौरान वह कोरोना से ग्रसित हो गए। पिछले सप्ताह उनका एक ऑपरेशन भी हुआ, जिसके बाद हालत में सुधार होने लगा था। मगर आज तड़के निधन हो जाने की जैसे ही खबर आई, इस अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार आज शाम श्री गंगानगर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।
Next Story


