युवा संकल्प संगठन ने सोनू मुड़ा से लापता बेटे को मिलाया माँ से
युवा संकल्प अपने जमीनी स्तर एवं भावनात्मक कार्यो के वजह से दिन प्रतिदिन लोगो के दिलो में जगह बनाता जा रहा है

रायगढ़। युवा संकल्प अपने जमीनी स्तर एवं भावनात्मक कार्यो के वजह से दिन प्रतिदिन लोगो के दिलो में जगह बनाता जा रहा है। सोशल मीडिया में तो युवा संकल्प का कोई तोड़ ही नही है।
इनके द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजो के लिए किया जाता रहा है। आज तक युवा संकल्प के द्वारा सोशल मीडिया के जरिये कई लोगो का भला किया जा चुका है। आज कल तो यह भी कहा जा रहा है कि किसी के घर से कोई व्यक्ति लापता हो तो युवा संकल्प के सोशल मीडिया का हेल्प लेने से बहुत जल्दी वह व्यक्ति मिल सकता है।
अभी हाल ही में युवा संकल्प संस्थापक कौशल गोस्वामी के सोशल मीडिया के पोस्ट ने डेढ़ साल से लापता पेण्ड्रा की बेटी को घर पहुंचाया।
इसी माह के 5 तारीख को सोनूमुड़ा से शुभम पटेल नाम का एक बच्चा लापता हो गया था जिसकी माँ लक्ष्मी पटेल उसे खोज खोज कर परेशान हो गई थी। जूटमिल चौकी में इसका रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया। परंतु बच्चे का कोई पता नही चल पाया।
बच्चे की माँ लक्ष्मी पटेल ने युवा संकल्प मीडिया प्रभारी लाकेश शुक्ला से सम्पर्क किया। मीडिया प्रभारी ने संस्थापक कौशल गोस्वामी के निर्देशानुसार तत्काल सोशल मीडिया में बच्चे के फोटो को वायरल किया और अन्य युवा संकल्पियों से शेयर करने का निवेदन किया।
7 जून को आशियाना प्रमुख मोहंती जी ने पोस्ट देखकर युवा संकल्प प्रमुख को बच्चे का आशियाना में होना बताया। युवा संकल्पी बच्चे के परिवार के साथ तुरंत आशियाना पहुंचे और बच्चे से मिले। माँ जब बच्चे को देखी तो उससे उनके आंसु नही रुके। बहुत ही भावुक स्थिति रहा।
बाल संरक्षण केंद्र के पूछ ताछ और कागजी कार्यवाही के बाद बच्चे को अपनी माँ लक्ष्मी को सौप दिया गया। माँ को बेटे से मिलाने के इस प्रक्रिया में कौशल गोस्वामी, सुजीत लहरे, लाकेश शुक्ला, लीलाधर बानू खूंटे, दिलीप यादव, शुभम पटेल, महेंद्र यादव एवं अन्य युवा संकल्पियों ने साथ दिया।


