युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
युवा कांग्रेस खरोरा परिक्षेत्र के युवाओ ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञाापन सौपा

खरोरा। युवा कांग्रेस खरोरा परिक्षेत्र के युवाओ ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञाापन सौपा ।
बिना सुचना के खरोरा छेत्र मे लगातार दिन मे कई बार बिजली बंद किए जाने के कारण खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यप्रणाली मे अनियमितता एवं लपरवाही के विरोध घेराव तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन बाबत जिसमे 7 दिन के अंदर इसका निराकरण नही करने पर युवा कांग्रेस ने उग ्रआंदोलन की चेतावनी दी हैं।
जिसमे मुख्य रूप से बबलु भाटिया युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ खुबी डहरीया युवा कांग्रेस महासचिव धरसीवा विधानसभा सुशील जाँगड़े अध्यक्ष धरसीवा होलेन्द्र बंजारे सचिव धरसीवा सुधीर बांधे ओमप्रकाश कोसरिया राकेश बघेल सत्यप्रकाश मांडले सुरेंद्र सायतोड़े नोहर घ्रृतलहरे सुनील सायतोड़े भास्कर बंजारे जानी माण्डले महेन्द्र चर्तुरवेदी सुनील सायतोड़े कामता जोशी सत्यवान ताड़ी गोविंदा बाधे बंजारे महेंद्र यादव गोलू यादव सभी युवा कांग्रेस क्रार्यकरता शामिल थे।


