युकां ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जड़ा ताला
बलरामपुर जिले के कुसमी में आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों के ब्लाक मुख्यालय में नहीं रहने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के कुसमी में आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों के ब्लाक मुख्यालय में नहीं रहने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवक कांग्रेसियों ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में ताला तक जड़ दिया, और वहां मौजूद दफ्तर के प्यून को चूडियां भेट की। दरसल बलरामपुर जिले और जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे कुसमी ब्लाक में शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ो की लागत से भवन निर्माण कार्य कराए जा रहे है, जिसमें मॉडल स्कूल भवन, आईटीआई भवन जैसे आधे दर्जन भवनों का निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है, और यही वजह है कि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के अगुवाई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आज सड़क पर उतर प्रदर्शन करना पड़ा।
वही यूथ कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माणाधीन भवनों की मॉनिटरिंग भी विभागीय अधिकारी नहीं करते है, यही नही विभाग का कोई जिम्मेदार नुमाइंदा भी ब्लाक मुख्यालय में नहीं रहता है।
विदित हो कि कुसमी ब्लाक मुख्यालय में पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ की पदस्थापना की गई है, लेकिन दफ्तर में वे बैठते नहीं है, जबकि सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की करोड़ो की निर्माणाधीन भवनों का निर्माण पीडब्ल्यूडी के जिम्मे है, ऐसे में इन निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो उठे है, जिनका जवाब तो कुसमी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ठाकुर के पास ही हो सकता है, और इसी मंशा से जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। यूथ कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ता जब पीडब्ल्यूडी के ऑफिस पहुंचे उस समय ऑफिस में केवल एक प्यून ही मौजूद था, जिसे कांग्रेस के यूथ विंग के सदस्यों ने चूडियां भेट की, यही नहीं युवक कांग्रेसियों ने ऑफिस में ताला लगा दिया।


