Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेरठ पब्लिक स्कूल में गरिमामयी अलंकरण समारोह सम्पन्न

स्ट एण्ड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) में नवनिर्वाचित अनुशासन समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने हेतु एक भव्य और गरिमामयी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक औपचारिक प्रक्रिया न होकर, विद्यार्थियों में नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास के भाव को जाग्रत करने का प्रेरणास्रोत बन गया

मेरठ पब्लिक स्कूल में गरिमामयी अलंकरण समारोह सम्पन्न
X

मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) में नवनिर्वाचित अनुशासन समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने हेतु एक भव्य और गरिमामयी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक औपचारिक प्रक्रिया न होकर, विद्यार्थियों में नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास के भाव को जाग्रत करने का प्रेरणास्रोत बन गया।

इस अवसर की विशेष शोभा बनी बागपत लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राजकुमार सांगवान की उपस्थिति, जो समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उनका सान्निध्य समारोह को एक नई ऊँचाई पर ले गया, साथ ही विद्यार्थियों को जीवन के व्यावहारिक पक्षों और नेतृत्व की गहराइयों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और गणमान्य अतिथियों के सौजन्य स्वागत से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समारोह का वातावरण भक्तिमय एवं उत्सवमय बना दिया। इसके बाद समारोह का प्रमुख भाग आरंभ हुआ, जिसमें विद्यालय की अनुशासन समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके पदों की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से मशाल प्रज्वलित की गई, जो ज्ञान, प्रेरणा और प्रतिबद्धता की प्रतीक थी। समारोह में जूनियर हेड गर्ल व हेड बॉय द्वारा दिए गए प्रेरक भाषणों ने श्रोताओं को यह समझाया कि अनुशासन केवल एक नियम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करती है। कार्यक्रम का अगला आकर्षण बना नृत्य प्रस्तुति दृ जिसमें विद्यार्थियों ने संगीत की ताल पर लयबद्ध व अनुशासित प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रस्तुति केवल कला का उदाहरण नहीं थी, बल्कि विद्यार्थियों में टीम वर्क और अनुशासन के सामंजस्य को भी दर्शा रही थी। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राजकुमार सांगवान ने विद्यार्थियों की अनुशासनप्रियता, नेतृत्व कौशल और विद्यालय के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण साझा करते हुए बताया कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। उन्होंने विद्यालय द्वारा छात्रों को बहुआयामी मंच प्रदान करने की सराहना की।

विद्यालय के निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यालय जीवन प्रत्येक विद्यार्थी के कौशल, नेतृत्व और सामर्थ्य के निर्माण की आधारशिला होता है। उन्होंने छात्रों को मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक रूप से संतुलित रहते हुए हर परिस्थिति का डटकर सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रगान के साथ इस भव्य समारोह का समापन हुआ। यह अलंकरण समारोह विद्यालय के उन मूल्यों को उजागर करता है जो विद्यार्थियों को नैतिकता, नेतृत्व और दायित्वबोध से सज्जित कर समाज के सशक्त स्तंभ के रूप में गढ़ने का कार्य करता है।

इन प्रतिनिधियों को उनके पदों की शपथ दिलाई गयी

पद नाम

..............................

हेड बॉय उदय पाराशर

हेड गर्ल स्तुति कौशिक

स्कूल कैप्टेन बॉय शिवम

स्कूल कैप्टेन गर्ल ईशा सैनी

स्कूल कैप्टेन बॉय विशेष

स्कूल कैप्टेन गर्ल कशिश

कल्चरल हेड लावण्या

एडिटर इंग्लिश पार्थ

एडिटर हिंदीयशवंत

वाईस हेड बॉय अंश अरोरा

वाईस हेड गर्ल पीहू राणा

वाईस स्कूल कैप्टेन बॉय अहम् यादव

वाईस स्कूल कैप्टेन गर्ल आस्था राज

वाईस स्कूल कैप्टेन बॉय अमृतांश

वाईस स्कूल कैप्टेन गर्ल आकांक्षा राज

वाईस कल्चरल हेड एकता

डिप्टी हेड बॉय प्रणव

डिप्टी हेड गर्ल टिया गौर

अस्सिस्टेंट हेड बॉय वासु जुल्का

अस्सिस्टेंट हेड गर्लएनी त्यागी

जूनियर हेड बॉय अविराज

जूनियर हेड गर्ल जिया चैधरी

जूनियर वाईस हेड बॉय आरव तालियानं

जूनियर वाईस हेड गर्ल कीर्ति मलिक

जूनियर डिप्टी हेड बॉय पार्थ शर्मा

जूनियर डिप्टी हेड गर्ल विदुषी सिंह


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it