द्वीप पर इगुआना के मिलने से वनस्पतियों को खतरा
फिजी के उत्तरी हिस्से के नाटेवा खाड़ी में हाल ही में आक्रामक जीव इगुआना (सरीसृप) की दो प्रजातियों के मिलने के बाद से बायो-सिक्युरिटी अथॉरिटी ऑफ फिजी (बीएएफ) के अधिकारी अलर्ट पर हैं

सुवा। फिजी के उत्तरी हिस्से के नाटेवा खाड़ी में हाल ही में आक्रामक जीव इगुआना (सरीसृप) की दो प्रजातियों के मिलने के बाद से बायो-सिक्युरिटी अथॉरिटी ऑफ फिजी (बीएएफ) के अधिकारी अलर्ट पर हैं। मुख्य कार्यकारी हिलेरी कुमवेंडा ने कहा कि यह पहली बार है, जब विशालकाय व आक्रामक इगुआना को फिजी के द्वीप वनुआ लेवु में देखा गया।
'फिजी ब्रॉडकॉस्टिंग कॉर्पोरेशन' समाचार वेबसाइट की सोमवार की रपट में बीएएफ ने लोगों से इस जीव के देखे जाने की सूचना देने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों को यह भी कहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्राणी और इसके अंडों से संबंधित गतिविधि कानून के विरुद्ध है।
एक स्थानीय वन्यजीव संरक्षण गैर-सरकारी संस्था नेचर फिजी मेरेकेती ने अपनी वेबसाइट पर रपट प्रकाशित कर दक्षिण और मध्य अमेरिका के नागरिकों द्वारा 2000 में पूर्वी तेवुनी के कामेया द्वीप पर तस्करी कर लाए जाने की संभावना जताई है।


