युवाओं ने आप के लिए किया मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए सभी आयु, वर्ग और जनसांख्यिकी के लोगों ने दिल खोलकर मतदान किया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए सभी आयु, वर्ग और जनसांख्यिकी के लोगों ने दिल खोलकर मतदान किया। 18 से 35 आयु वर्ग के युवा समूह ने आप को अपना 50 प्रतिशत से अधिक वोट दिया है। आईएएनएस/सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, 18 से 22 आयु वर्ग के 52.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने आप के लिए वोट किया, जबकि 23 से 35 आयु वर्ग के 52.3 प्रतिशत युवाओं ने सबसे अधिक संख्या में आप के लिए वोट किया।
सभी आयु वर्ग में आप का वोटिंग प्रतिशत युवाओं में सबसे अधिक रहा। जबकि भाजपा के लिए यह पूर्ण रूप से उलटा रहा। वोट शेयर के मामले में भाजपा के लिए युवाओं का वर्ग सबसे कम रहा।
18-22 के आयु वर्ग में, भाजपा ने 32 प्रतिशत, सभी आयु वर्ग में सबसे कम और 23-35 आयु वर्ग में पार्टी का वोट शेयर 33.3 प्रतिशत रहा।
कांग्रेस का सबसे अच्छा वोट शेयर 55 वर्ष आयु वर्ग से अधिक रहा, जो कि 10 प्रतिशत है। आप का सबसे अधिक आयु वर्ग 48.7 प्रतिशत के साथ 36-45 का रहा। 46-55 आयु वर्ग ने आप को 47 प्रतिशत वोट शेयर दिया। वहीं 55 से अधिक आयु वर्ग ने सबसे कम 46.1 प्रतिशत आप को वोट दिया।
अन्य जनसांख्यिकी ट्रैंड की बात करें तो आप के लिए पुरुषों से अधिक महिलाओं ने वोट किया। जहां 50.6 प्रतिशत महिलाओं ने आप के लिए वोट किया, तो वहीं, 49.3 प्रतिशत पुरुषों ने आप के लिए मतदान किया।
भाजपा की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार, 36.2 प्रतिशत महिलाओं ने भाजपा के लिए वोट किया। वहीं 36.1 प्रतिशत पुरुषों ने भाजपा के लिए मतदान किया।


