उप्र में कौशल विकास के प्रशिक्षित युवा करेंगे कोरोना नियंत्रण
उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण करने के लिए कौशल विकास के प्रशिक्षित 30 हजार युवाओं की फौज भी मैदान संभालेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण करने के लिए कौशल विकास के प्रशिक्षित 30 हजार युवाओं की फौज भी मैदान संभालेगी। विभाग की ओर से ऐसे युवओं की सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है। राज्य कौशल विभाग की ओर से पैरामेडिकल और सिलाई-कढ़ाई के ट्रेड में ट्रेनिंग लेने वाले छात्र व छात्राएं के माध्यम से कोरोना को रोकने में मदद लेने की योजना बनाई गई है। इस कड़ी में 30 हजार छात्र व छात्राओं की सूची तैयार कर मुख्यमंत्री को दे दी गई है।
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया, "हमारे यहां करीब 10 हजार पैरामेडिकल का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राएं हैं जो ऐसी विषम परिस्थियों में कंधे से कंधा मिलाकर अपना काम बखूबी कर सकते हैं। इसके अलावा करीब 20 हजार सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को इस कार्य में लगाया जाएगा।"
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारियों से ऐसे लोगों की सूची बनाकर विभाग को देने को कहा गया है। इसके बाद यह सभी प्रशिक्षित लोग अपने-अपने जिलों में आराम से सहयोग कर सकते हैं। सिलाई-कढ़ाई वाले मास्क बनाने में काफी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।
दरअसल, मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुपात में अभी स्टाफ की कमी है। ऐसे में पैरामेडिकल का प्रशिक्षण लेने वाले काफी कारगर साबित हो सकते हैं।


