जम्मू-कश्मीर से भाजपा को बाहर करने के लिए युवा चुनाव में भाग लें : महबूबा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बाहर करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में युवाओं से भाग लेने का आह्वान किया

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बाहर करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में युवाओं से भाग लेने का आह्वान किया।
श्रीमती महबूबा ने यहां शेरे कश्मीर पार्क में आयोजित एक युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं से भविष्य में भाजपा को विधानसभा एवं निकाय चुनावों में उखाड़ फेंकने के लिए अपने वोट को हथियार के रुप में इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर आप लड़ना चाहते है तो पंचायत, स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों में आपके हाथ में वोट का हथियार है ताकत आपके हाथ में हे और इसे छोड़ना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा,“यह भाजपा का भारत नहीं है और हम इसे भाजपा का भारत नहीं बनने देंगे।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,“भारत भाजपा नहीं है। जिस भारत में हम शामिल हुए वह जवाहरलाल नेहरू का भारत है, गांधी जी का भारत है, मौलाना अबुल कलाम आजाद का भारत है, यह राहुल गांधी का भारत है जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए देश की यात्रा कर रहे हैं।”
उन्होंने 2019 में धारा 370 को खत्म करने के लिए फिर से भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा मैं अल्लाह की कसम खाती हूँ कि पांच अगस्त को भाजपा ने हमसे जो कुछ भी छीन लिया वह ब्याज सहित वापस लाया जाएगा।
पीडीपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया,“बंदूकधारियों द्वारा लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ (सुरक्षा बल) ‘हाइब्रिड’ उग्रवादियों के नाम पर युवाओं को मार रही है। यह अब एक दैनिक दिनचर्या बन गई है”


