युवक की गोली मारकर हत्या, चक्काजाम
ध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया

नरसिंहपुर।मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला।
गोटेगांव पुलिस सूत्रों के अनुसार बगासपुर गांव में कल रात ओमप्रकाश साहू (21) नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वह कपडे की एक दुकान पर कार्य करता था और दुकान से घर जा रहा था।
रास्ते में कमलेश पटेल नाम के व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते देशी कट्टे से उस पर हमला कर दिया।ओमप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक पडताल में पता चला है कि कुछ माह पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ था।
घटना का पता चलने पर आज सुबह ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बगासपुर के पास चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण संदेह के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम शाहिद खान समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे तक ग्रामीणों को समझाया ।प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए और चक्काजाम खोला।


