फरवरी में होगा युवा स्वरोजगार मेला, युवाओं को स्वरोजगार के प्रति किया जाएगा अग्रसर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं स्वदेशी जागरण मंच के अभियान स्वावलंबी भारत के तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी से 19 फरवरी 2023 को युवा स्वरोजगार मेले का आयोजन प्रगति मैदान में होगा

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं स्वदेशी जागरण मंच के अभियान स्वावलंबी भारत के तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी से 19 फरवरी 2023 को युवा स्वरोजगार मेले का आयोजन प्रगति मैदान में होगा, जिसके संबंध में दिल्ली के तीन मूर्ति भवन स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय के ऑडिटोरियम में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ।
जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक भगवती प्रसाद शर्मा स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लालजी, सतीश एवं सह समन्वयक राजीव ने मेले का विधिवत प्रारूप सभी के समकक्ष रखा बैठक में गौतम बुद्ध नगर से स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक मनोज पारीक ने बताया कि मेले के माध्यम से करीब दस लाख युवाओं को स्वरोजगार की और अग्रसर किया जाएगा।
संगठन के जिला प्रचार प्रमुख गौरव सत्यार्थी ने बताया कि मेले में जिले के विभिन्न उद्योगपतियों एवं लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की सहभागिता के साथ मेले को सफल बनाया जायेगा।
बैठक में जिला सह संयोजक देवी सिंह, दुष्यंत कुमार एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला, मनोज शर्मा, अभिषेक जोशी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। मेले से संबंधित और विस्तृत जानकारी आगामी दिनों में प्रेस एवं अन्य प्रचार के माध्यम से दी जाएगी।


