Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवा देश की असली शक्ति, विकास में दें योगदान: सिंधिया

देशभर के 45 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

युवा देश की असली शक्ति, विकास में दें योगदान: सिंधिया
X
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 22 नवंबर मंगलवार को सुबह 10.30 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसी प्रकार के आयोजन में देशभर के 45 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में भी कुल 203 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसमें सीमा सुरक्षा बल- 50, रेलवे -97, पोस्टल डिपार्टमेंट - 3, केनरा बैंक - 03, पीएनबी - 01, आईओबी - 01, एसएसएफ - 04, एसएसबी - 19, सीआईएसएफ - 07, आईटीबीपी – 04व असम राइफल्स के 15 युवा शामिल हैं।
सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में इस आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। उन्होंने युवाओं से संवाद किया और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सिंधिया ने युवाओं को देश की असली शक्ति बताया और चयनित अभ्यर्थियों को शुभ कामनाएं देते हुए देश के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने भीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखकर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ काम करते – करते अपनी योग्यता बढ़ाते हुए देश के विकास में सहायक बनना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कर्म योगी प्रारंभ मॉड्यूल का शुभारम्भ किया और युवाओं से आह्वान किया कि इस मॉड्यूल से जुड़कर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्राप्त करें व अपनी योग्यता बढ़ाए और नए अवसरों का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर सुश्री सोनाली मिश्रा, भा.पु.से., अपर महानिदेशक/निदेशक बी एस एफ अकादमी टेकनपुर, श्री संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, सीसुब,(संयोजक) एवं बीएसएफ़ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में रेलवे, पोस्टल डिपार्टमेंट, केनरा बैंक,पीएनबी,आईओबी, एसएसएफ, एसएसबी,सीआईएसएफ, आईटीबीपी व असम राइफल्स के प्रतिनिधि/ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it