कन्हारपुरी के युवाओं ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कन्हारपुरी स्वच्छता एवं जन सेवा समिती के कार्य कर्ता राजनांदगांव नगर निगम के आयुक्त से संपर्क कर तिरंगा चौक स्थित नया तालाव को जिसका पानी प्रदुषित हो चुका है

राजनांदगांव । कन्हारपुरी स्वच्छता एवं जन सेवा समिती के कार्य कर्ता राजनांदगांव नगर निगम के आयुक्त से संपर्क कर तिरंगा चौक स्थित नया तालाव को जिसका पानी प्रदुषित हो चुका है। को पानी निकाले जाने की मांग की क्योकि अल्प वर्षा एवं नाली का गंदा पानी बहकर तालाब में जाने के कारण अत्यंत प्रदुषित हो गया है।
साथ ही निस्तारी के योग्य नही रह गया है। आयुक्त ने वार्डवासियों की मांग स्वीकार कर कहा की अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में तालाव को फोड़ कर पानी की निकासी करने का आश्वासन दिया साथ है। पीडब्लूडी के ईई से संपर्क कर तिरंगा चौक स्थित विद्युत खंभों को हटाने की मांग की, चूंकि तिरंगा चौक का चौड़ी करण में विद्युत पोल आने के कारण चौडी़करण बाधित हो रहा है।
साथ ही चौक से पानी निकासी हेतु नाली एवं वार्ड के तरह जाने वाली मार्ग का भी चौड़ीकरण की मांग रखी गई। लोक निर्माण विभाग के ईई के द्वारा जांच करवाकर उत्त स्थान की चौड़ीकरण का आश्वासन दिया गया। समिति के सदस्य भीम ज्योति, कदीर खान, सोहन साहू, प्रकाश, ललित, दीपक निर्मलकर, दुर्गेश साहू एवं वार्ड पार्षद सुनीता साहू उपस्थित रहे।


