यूथ लीडर्स ने एसपी ट्रैफिक के समक्ष रखी यातायात की समस्या
8 साल से कम उम्र के युवाओं द्वारा वाहन चलाना घातक हो सकता है। ....

नोएडा। 18 साल से कम उम्र के युवाओं द्वारा वाहन चलाना घातक हो सकता है। इसको लेकर गुरुवार को यूथ लीडर्स ऑफ नोएडा के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक ने युवाओं को सलाह दी की वह इस बारे में जागरूकता फैलाएं साथ ही नुक्कड़ नाटक, आपसी बातचीत आदि से मद्दे पर आम राय बनाए।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्य आदित्य श्रीवास्तव ने नई सरकारों के गठन के बाद हर बार की तरह कुछ युवकों द्वारा गाड़ियों पर हूटर लगाना, कानून का पालन ना करना, गुंडागर्दी करना, आदि समस्याओं से अफसर को अवगत करवाया गया।
जिस पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि इस बारे में एक्शन लगातार लेते रहे हैं एवं विशेष रूप से अभियान अब भी चलाया जाएगा। वहीं, संस्था के अजय चौहान ने रास्ते में रोक कर जाम लगाने और बेतरतीब वाहन चलाने वाले ऑटो रिक्शा पर लगाम लगाने की मांग रखी, जिस पर उन्हे बताया गया की हाल ही में तीन हजार से ज्यादा चालान काटे गए हैं। मूल समस्या बाहर से आने वाले ऑटो पैदा करते है। उसको नियंत्रण करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।


