सड़क हादसे में युवक की मौत, 6 घायल
सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में स्कार्पियो और ऑटो की भिडं़त के बाद ऑटो पलट गया
गाजियाबाद (देशबन्धु)। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में स्कार्पियो और ऑटो की भिडं़त के बाद ऑटो पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक व तीन महिला सवारी समेत 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्कार्पियों सवार चालक गाड़ी के साथ भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कार्पियो चालक की तलाश कर रही है।
हादसा रात राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी सोसाइटी के सामने हुआ। बताया गया है कि स्कार्पियो चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद ऑटो पलट गया और उसमें सवार सुनील निवासी समस्तीपुर बिहार की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन महिला समेत 6 सवारी घायल हो गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से गाड़ी समेत भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर घायलों को मेरठ रोड स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। थानाध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि मृतक गाजियाबाद में रहता था और मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद भाग रही स्कार्पियो का नंबर लोगों ने नोट कर लिया था। जिसके आधार पर पुलिस गाड़ी चालक की तलाश कर रही है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।


