सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

गाजियाबाद। तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र के एनएच 58 की है। रंगों का त्योहार होली खुशियों की जगह हमेशा के लिए दु:खों का कारण बन गया।
पूरे देश मे जहां कल दहन के बाद लोग आपस में प्रेम और भाईचारे से रंगों को लगा होली की खुशीयां मना रहे थे। वहीं इसी रंगों में एक घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। होली के दिन अपने दोस्तों से एक बाइक पर सवार तीन दोस्त नितिन, करणवीर अपने एक दोस्त के साथ जा रहे थे तभी रास्ते मे मोदीनगर के राजचोपल के पास तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए।
जिसमें करणवीर का सर डिवाइडर से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने करणवीर के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी की मौत
मोदीनगर थाने मे तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में बीती रात मेरठ में मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार हुआ पुलिसकर्मी हिमांशू मोदीनगर के थाने में तैनात था बताया जा रहा है कि सिपाही सम्मन तामील कराने मेरठ के मवाना थाने जा रहे था तो इसी दौरान रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आपको बता दे कि मृतक सिपाही आश्रित कोटे से 5 साल पूर्व भर्ती हुआ था और वर्तमान में थाना मोदीनगर में तैनात था।
सिपाही की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया और परिवार के सदस्य सदमे है और वही थाने में हिमांशू की मौत की खबर सुनने के बाद मोदीनगर थाने में पुलिस द्वारा बनाई जाने वाली होली का त्योहार स्थगित कर दिया।


