कोतवाली में घुसकर युवक से मारपीट
मंगलवार को कोतवाली के अंदर फरियाद लेकर आये एक विवाहित जोड़े को कुछ संगठन के युवकों ने थाने के अंदर ही जमकर पीटा।

अम्बिकापुर। मंगलवार को कोतवाली के अंदर फरियाद लेकर आये एक विवाहित जोड़े को कुछ संगठन के युवकों ने थाने के अंदर ही जमकर पीटा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कोतवाली प्रभारी सहित सीएसपी तक को मौके पर पहुंचना पड़ा। काफी देर तक थाने में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। शाम तक संगठन के लोगों से पुलिस की चर्चा चल रही थी।
थाने में जब संगठन के युवक मारपीट करने पहुंचे और युवक को जमकर पीटा, तब वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना घटित होने के अब पुलिस मारपीट किये लोगों के सीसी टीव्ही फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सत्तीपारा मोहल्ले में आस-पड़ोस के रहने वाले दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती प्रेम विवाह कर लिये। मामला उस वक्त बिगड़ा, जब इस प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजन युवक के घर इसका विरोध करने पहुंचे।
विरोध बढने पर फरियाद लेकर युवक-युवती थाने पहुंचे थे। इसी दौरान थाने में कुछ धार्मिक संगठन के लोग पहुंचे और थाने के अंदर घुसकर युवक की पिटाई कर दी। थाने के अंदर मारपीट की इस घटना से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। आनन-फानन में सीएसपी व थाना प्रभारी ने मामले को शांत कराया। देर शाम तक पुलिस मारपीट किये हुये लोगों के फुटेज खंगालने में लगी हुई थी और दोनों पक्षों का बयान दर्ज करने में लगी थी।


