तालाब के पानी में फैले करेंट से युवक की मौत
शौच के लिए तालाब गये युवक की पानी में फैले करेंट से मौत होने का मामला आया
जांजगीर। शौच के लिए तालाब गये युवक की पानी में फैले करेंट से मौत होने का मामला आया है। बताया जाता है कि घटना समीपस्थ ग्राम पुटपुरा में शाम 7 बजे की है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना जांजगीर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पुटपुरा में घटित हुआ है। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में तिवारी परिवार का निजी तालाब स्थित है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा मछली पकड़ने के लिए करेंट डाला गया था, इसी बीच गांव के युवक वीरेन्द्र पिता गणेश राम यादव आज शाम 7 बजे के आसपास शौच के लिए गया हुआ था, तब पानी लेते समय वह करेंट के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकठ्ठें हो गये है और वे आक्रोशित होकर मामले में दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने व अवैध बिजली कनेक्शन की जांच की मांग कर रहे है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर जांजगीर थाना प्रभारी बीएस खुुटिया पुलिस पार्टी के साथ गांव पहुंचे थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विवेचना में जुटी रही।


