जौनपुर में पीट पीट कर युवक की हत्या, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गयी जबकि एक बालिका समेत दो लोग घायल हो गए

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गयी जबकि एक बालिका समेत दो लोग घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार लतहरिया वार्ड में दो पक्षों के जमीन विवाद चल रहा था। इस बीच एक पक्ष का रामाश्रय पटेल (40) अपने कच्चे मकान पर बरसात का पानी रोकने के लिए प्लास्टिक डालने के लिए पड़ोसी राजेश प्रजापति के टीन सेड पर चढ़ गया जिससे नाराज होकर राजेश प्रजापति व उसके साथियों ने लाठी डंडे से रामाश्रय की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
शोर सुनकर रामाश्रय का भाई रामअचल आया तो हमलावरों ने उसे भी मार कर घायल कर दिया। पड़ोस की लड़की रंजना (9) आई तो उसे भी लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों के एक बाइक को आग लगा दी है ।
परिजन शव पुलिस को लेने नहीं दे रहे हैं । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।


