राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलमय कॉलेज में युवाओं को किया प्रेरित
मंगलमय संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया गया

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर का मुख्य बिंदु राष्ट्रीय स्वयं सेवक सदस्य एवं डॉ. महेश शर्मा, सस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ फॉर नेशन, श्रीचन्द्र शर्मा, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय सह सयोजक प्रशिक्षण विभाग भाजपा, डॉ. सुनील जोगी, अन्तर्राष्ट्रीय कवि, कैलाश चन्द्र, वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संध राजस्थान व संस्थान के चौयरमैन अतुल मंगल, वाइस चौयरमैन आयुष मंगल, एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल रहे।
कार्यक्रम के संचालक काशी पंडित, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनमें नई उमंगो, नये उत्साह, नई कल्पनाओं के जरिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता महेश चन्द्र शर्मा ने युवा शक्ति को अखण्ड भारत से जोडकर युवाओ को दृड संकल्प लेने की ओर आश्वस्त किया।
रघुराज सिंह, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी विविकानन्द को नमन करते हुए युवाओं को विपरित परिस्थितियों और आरंभिक असफलताओं से घबराकर जोश खो देने वाले युवाओ को मंत्र देने का कार्य किया।


