सस्ते प्लॉट का लालच देकर युवक से ठगे साढ़े 11 लाख
एक्सप्रेस-वे स्थित वाजिदपुर गांव निवासी एक युवक ने 5 लोगों पर सस्ते प्लॉट का लालच देकर साढ़े 11 लाख रुपए ठगे जाने का आरोप लगाया है
नोएडा। एक्सप्रेस-वे स्थित वाजिदपुर गांव निवासी एक युवक ने 5 लोगों पर सस्ते प्लॉट का लालच देकर साढ़े 11 लाख रुपए ठगे जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे गांव में मौजूद आवास सहाकरी समिति की जमीन को अपना बताकर उसे ठगा। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाजिदपुर गांव तेजवीर परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि गांव के रणवीर और पूजारी राजू ने उसे बताया कि गांव में सर्वपरी सहकारी आवास समिति की जमीन है। अगर वह उसे खरीदना चाहते हैं तो वह जमीन के मालिक से मिलवा देगा। पीड़ित ने बताया कि दोनों ने उसे सेक्टर-30 निवासी दो युवकों से मिलवाया। साथ में एक औरत भी थी। तीनों से 500 वर्ग गज प्लॉट का सौदा 20 लाख रुपए तय हो गया।
पीड़ित ने बताया कि जून 2015 से जुलाई 2015 के बीच आरोपियों को साढ़े 11 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि अब वह जल्द ही उनकी रजिस्ट्री करा देंगे। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके बाद वह सेक्टर 30 निवासी आरोपी के घर पर पहुंच। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट कर पीड़ित को वहां से भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


