युवा मोर्चा ने शैडो कलेक्टर रेशमा को गुलदस्ता देकर किया सम्मान
यूथ स्पॉर्क कार्यक्रम के अंतर्गत -धमतरी जिले में रेशमा साहू को एक दिन का शेडो कलेक्टर बनाया गया

धमतरी। यूथ स्पॉर्क कार्यक्रम के अंतर्गत -धमतरी जिले में रेशमा साहू को एक दिन का शेडो कलेक्टर बनाया गया युवा मोर्चा धमतरी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा विजय मोटवानी जय हिंदुजा लक्ष्मण गौतम रामकृष्ण धुव नवीन केसवानी अशोक उदासी भागवत यादव पिंकू साहू पुष्पेन्द्र वाजपेयी दीपेश चंद्राकर उपस्थित थे।
युवा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के 14 वर्ष पूर्ण होने और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर में ग्रास रूट स्तर पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए आयोजित की जा रही यूथ स्पार्क- खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 27 प्रतिभागी हैं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
पांच चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 9500 युवाओं को छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति, राजनैतिक, सामाजिक सरोकारों की कसौटी का कसा गया. 27 प्रतिभागियों में से टॉप 3 विजेता का चयन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकारों की जूरी 10 जनवरी को करेगी. इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 51,000 रूपये , द्वितीय को 31,000 रूपये और तृतीय को 21,000 का पुरस्कार दिए जायेंगे. इन्हें 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित युवा उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सम्मानित करेंगे।


