Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवा उत्सव, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

युवा उत्सव के तहत शा. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नात्कोत्तर महाविधालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

युवा उत्सव, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
X

दुर्ग। युवा उत्सव के तहत शा. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नात्कोत्तर महाविधालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दुर्ग विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित युवा उत्सव के अंतर्गत अंतर्महाविद्यालयीन क्विज एवं रंगोली स्पर्धा में विद्यार्थियों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.पी. दीक्षित ने किया था।

अंतरमहाविद्यालयीन क्विज स्पर्धा एवं रंगोली स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्राप्त टीमों की घोषणा दुर्ग विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा की जावेगी।

विजेता टीम भोपाल में आयोजित अतर्विश्वविद्यालयीन युवा महोत्सव प्रतियोगिता में दुर्ग विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। युवा उत्सव के संयोजक डॉ. एस.एन. झा ने बताया कि क्विज स्पर्धा में प्रारंभिक चरण में वैकल्पिक प्रश्नों युक्त लिखित परीक्षा में कुल 13 महाविद्यालयों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रारंभिक चरण में लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के पश्चात् शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-03, मॉडल कालेज, राजनांदगांव, विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, दुर्ग, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय इंदिरा गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, वैशाली नगर तथा स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया। प्रतियोगिता के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र चौबे ने किया। क्विज स्पर्धा के आयोजन में डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. ए.के. खान, डॉ. अनिल कश्यप, डॉ. जी.एस. ठाकुर, डॉ. एल.के. भारती, डॉ. अल्का मिश्रा, डॉ. मौसमी डे, डॉ. दिव्या कुमुदिनी मिंज, डॉ. नीरू अग्रवाल, डॉ. मर्सी जॉर्ज, डॉ. अनिता शुक्ला, डॉ. शाहीन गनी, प्रो. दिलीप साहू, डॉ. विनोद साहू, प्रो.दुर्गेश कोटांगले, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. ज्योति धारकर, डॉ. संजू सिन्हा की विशेष भूमिका थी।

रंगोली प्रतियोगिता में तामस्कर महाविद्यालय, दुर्ग, पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग, शासकीय महाविद्यालय, भिलाई-03, शासकीय महाविद्यालय धमधा, सेंट थामस कालेज, भिलाई, शंकराचार्य कालेज, जुनवानी भिलाई, दिग्विजय कालेज, राजनांदगांव, शासकीय नवीन कालेज खुर्सीपार ने भागीदारी दर्ज कराई।

प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, प्रकृति, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, योग ध्यान, स्वच्छता, नारी संरक्षण आदि पर केन्द्रित सुन्दर रंगोलियां बनाई। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डॉ. वैदेही शर्मा, डॉ. अरूणा साव एवं डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने निभायी। रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. गायत्री पाण्डेय, डॉ. सुषमा यादव, डॉ. अल्का मिश्रा, डॉ. संजू सिन्हा, डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू, डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. मौसमी डे का विशेष योगदान था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it