स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
बिहार के सारण जिले में गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा- खोदाइबाग मुख्य पथ पर अख्तियारपुर गांव के निकट आज एक मोटरसाइकिल एवं अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई

छपरा। बिहार के सारण जिले में गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा- खोदाइबाग मुख्य पथ पर अख्तियारपुर गांव के निकट आज एक मोटरसाइकिल एवं अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जलाल बसंत गांव निवासी लालाबाबू साह का 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने घर से छपरा जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। गड़खा थाना क्षेत्र के अखतियारपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने पवन को गड़खा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।


