शामली में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मृत्यु, चचेरा भाई घायल
उत्तर प्रदेश में शामली के जिले के थानाभवन क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के जिले के थानाभवन क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानाभवन क्षेत्र के काजीपुर नया गांव निवासी सागर अपने चचेरे भाई मनीश और रोकी के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार को लेने के लिए हींड रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। हींड-धनैना मार्ग पर पहुंचे उसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर ट्रैक्टर खाई में पलट गया, जिससे सागर और रोकी नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस के आने पर ग्रामीणों की मदद से किसी पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर सागर और रोकी को बाहर निकालकर उन्हें शामली अस्पाल ले गये। वहां चिकित्सकों ने सागर को मृत घोषित कर दिया जबकि रोकी की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में रैफर कर दिया।


