स्वाईन फ्लू से युवक की मौत
स्वाईन फ्लू से लगातार मौतो का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगो में स्वाईन फ्लू को लेकर दहशत का माहौल है

धमतरी। स्वाईन फ्लू से लगातार मौतो का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगो में स्वाईन फ्लू को लेकर दहशत का माहौल है। अभी तक शहर में स्वाईन फ्लू के संदिग्ध मरीज ही सामने आए थे, लेकिन अब स्वाईन फ्लू से मौत का मामला सामने आया है।
जिससे लोगो में तरह की तरह की चचाए हो रही है। स्वाईन फ्लू से मौत के खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट है। और मृत व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री मंगाई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके की स्वाईन फ्लू से मौत की खबर सच है या नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार रामबाग निवासी गणेश पिता भाउराम सोनकर उम्र 38 वर्ष जो कि पिछले कई दिनों से रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहा था। स्वाईन फ्लू संदिग्ध होने पर डाक्टरों ने सैम्पल जांच के लिए मुंबई भेजा था। जिसकी रिपोर्ट 4 दिन पहले प्राप्त हुई। जिसमें मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। और अब मरीज की मौत हो गई। ऐसे में शहर में स्वाईन फ्लू की दहशत दिखने लगी है।
इस संबध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वाईन फ्लू की मौत की सूचना मिल रही है। जिसके आधार पर मृतक की मेडिकल हिस्ट्री व रिपोर्ट मंगाई जा रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि मरीज की मौत स्वाईन फ्लू से ही हुई है। फिलहाल ऐतिहात के तौर पर दो टीम बना दी गई और जांच की जा रही है।
''स्वाईन फ्लू से मौत की सूचना मिल रही है। जिसके आधार पर सूचना की पड़ताल करने मृतक की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाई गई है। इसके पश्चात ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत स्वाईन फ्लू से हुई है या अन्य कारणों से"
-डॉ. डीके तुर्रे
सीएमएचओ, जिला अस्पताल धमतरी


