युवा कांग्रेसियों ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मंत्री से मांगा इस्तीफा
अम्बेडकर अस्पताल में आक्सीजन की कमी से चार बच्चों की मौत के बाद युवा कांग्रेसियों ने प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर से इस्तीफे की मांग की है
ज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
धमतरी। अम्बेडकर अस्पताल में आक्सीजन की कमी से चार बच्चों की मौत के बाद युवा कांग्रेसियों ने प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर से इस्तीफे की मांग की है। और एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसियों ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बहुत ही लचर व्य्वस्था देखेने को मिल रही है।
विगत दिनों हमने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बहाल करने के लिए झापन व आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन को झापन सौपा गया था परन्तु झापन व आंदोलन के बाजूद स्वास्थ्य सुविधा सुधरने के बजाय दिनों दिन छत्तीसगढ़ में ओर बिगड़ती जा रही है ।
जब से स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अजय चंद्राकर ने कार्यकाल संभाला है तब से और भी स्थिति बिगड़ती जा रही है। जिसे देखते हुए हम स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग करते है।
कार्यवाही न होने पर युवा कांग्रेस धरना, आंदोलन, सड़क की लडाई लड़ने को तैयार है । अत: मांग की जा रही है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर तत्काल संझान लेते हुए कार्यवाही कर स्वास्थ्य मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करे।
ज्ञापन सौंपने वालो में गुरुगोपाल गोस्वामी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, रेहान विरानी अध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी, राजा देवांगन ठरवक विधानसभा अध्यक्ष धमतरी, महीम शुक्ला जिला महासचिव, उदितनारायण साहू, कुलेश्वर देवांगन, विक्की वाल्मिकी, शुभम् साहू, तोमेश साहू, देवेन्द्र देवांगन, जय श्रीवास्तव, विशु देवांगना, प्रलय राजपुत, तरुण राय, गुलशन देवांगन, नीलकंठ अन्य युंकाई शामिल है।


